चलो चले हम, जहाँ भी हो सफर
बंदिशों से निभाएं, आज़ाद रहें हम
दिलों की धड़कनों को, नयी राहों में ले जाएं
खोये लम्हों को फिर से, पाने का आशियाना बनाएं
ये ज़िन्दगी है, ज़िन्दगी
जी लो इसे, हर पल अपनी ख़ुशी से
ये ज़िन्दगी है, ज़िन्दगी
जी लो इसे, अपने सपनों की उड़ानों से
मुश्किलों से लड़कर, हम बनेंगे अपने हीरो
हर कदम पे, अपने ज़िन्दगी के रंगों को भरो
ना डरो कभी, खुद से और किसी से
चलो चले हम, जहाँ भी हो सफर कुछ ऐसे
ये ज़िन्दगी है, ज़िन्दगी
जी लो इसे, हर पल अपनी ख़ुशी से
ये ज़िन्दगी है, ज़िन्दगी
जी लो इसे, अपने सपनों की उड़ानों से
क्यों जीवन से अपने खुद को रोको
जी भर के जियो, हर दिन को मनाओ
खुश रहो हमेशा, खुद को समझो
ये ज़िन्दगी है तुम्हारी, खुश रहो
ये ज़िन्दगी है, ज़िन्दगी
जी लो इसे, हर पल अपनी ख़ुशी से
ये
0 Comments